जून 09, 2025
मेघालय का खूबसूरत पहाड़ी राज्य हाल ही में एक रहस्यमयी केस के चलते सुर्खियों में है। दिल्ली की रहने वाली सोनम रघुवंशी और उनके मंगेतर मेघालय ट्रिप पर गए थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों लापता (Meghalaya couple missing) हो गए। तब तक सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक, यह मामला देशभर में वायरल हो चुका है। 🧳 यात्रा की शुरुआत: सोनम रघुवंशी और उनके मंगेतर 1 जून को मेघालय पहुँचे थे। परिवारवालों के द्वारा दी हहुई जानकारी के अनुसार, दोनों से आखिरी बार 3 जून को संपर्क किया था। इसके बाद उनके फोन स्विच ऑफ हो गए और कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई। 📍 अंतिम लोकेशन: East…
Social Plugin